Qissa Cricket Ka: Brain Lara ने एक टेस्ट में ठोके 351 रन फिर भी टीम मैच हार गई | वनइंडिया हिंदी

2020-05-24 3,166

In a Test match Where batsman scored a double century in First Innings and a century in the second innings but still his team is defeated by 10-wickets defeat. There was only one time in the history of Test cricket more than 140 years when a player had hit a double century and century in the same Test match and the team had to face defeat.

किस्सा क्रिकेट में आपको एक ऐसे टेस्ट मैच की कहानी बताते हैं जो अपने आप में अनोखा था, उस टेस्ट मैच में एक बल्लेबाज ने पहली पारी में दोहरा शतक और दुसरी पारी शतक जड़ा था, लेकिन फिर भी उसकी टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, 140 साल से ज्यादा के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ था जब एक खिलाड़ी द्वारा एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक ठोक दिया हो और टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।

#BrainLara #WIvsSLColomboTest #BrainLara200